कश्मीर में हिजबुल कमांडर ने किया आत्मसमर्पण

शनिवार, 28 मई 2016 (17:47 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार सुबह हिजबुल मुजाहिद्दीन के शीर्ष कमांडर ने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हिजबुल के अतिवांछित कमांडर बुरहान वानी के करीबी सहयोगी तारिक पंडित ने पुलवामा में सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण किया। 
 
पिछले लगभग 6 महीनों के दौरान दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ हुई विभिन्न मुठभेड़ों में लगभग 12 आतंकवादी मारे गए हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें