शेखर कुंदर के मकान में 16 सितंबर को दिनदहाड़े तब चोरी हो गई जब वह और उनकी पत्नी अपने अपने ऑफिस गए थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, चोरों ने मकान का पिछला दरवाजा तोड़ा और गहने और 13000 रुपए नकद ले गए। पड़ोसी कोई आवाज नहीं सुन सके, क्योंकि उस वक्त बारिश हो रही थी।
बाइक सवार दो व्यक्ति कल मकान के परिसर में एक पैकेट फेंक गए। इसमें चोरी का सभी सामान था। साथ में एक पर्ची भी थी जिस पर लिखा था कि उन्होंने चोरी करके गलती की। पुलिस ने कहा कि उन्होंने सलाह दी कि इतने गहने घर में नहीं रखने चाहिए और मालिकों को मूल्यवान चीजें बैंक लॉकर में रखने की सलाह दी। दोनों पैकेट फें कर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि उसे चोरों की पहचान के बारे में कुछ सुराग मिले हैं। (भाषा)