IMD's Orange Alert for 4 districts of Kerala: केरल में पिछले कुछ दिन से भारी बारिश के मद्देनजर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को राज्य के 4 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट (orange alert) जारी किया। तिरुवनंतपुरम में आईएमडी ने पतनमथित्ता, एर्नाकुलम, इडुक्की और त्रिशूर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया।
इसके अलावा उसने तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलाप्पुझा, कोट्टायम, पालक्काड और मलप्पुरम जिलों में येलो अलर्ट जारी किया। गौरतलब है कि रेड अलर्ट का मतलब 24 घंटे में 20 सेंटीमीटर से अधिक की अत्यधिक भारी बारिश होता है जबकि ऑरेंज अलर्ट का मतलब 6 से 20 सेंटीमीटर तक बहुत भारी बारिश से होता है और येलो अलर्ट का मतलब 6 से 11 सेंटीमीटर के बीच भारी बारिश से होता है।(भाषा)