Reet exam में 6 लाख की चप्पल से ब्लू टूथ के जरिए नकल, सामने आया हैरान करने वाला मामला

सोमवार, 27 सितम्बर 2021 (11:00 IST)
बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर में अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट में मुख्य सरगना सहित गिरफ्तार 5 आरोपियों का गिरोह डिवाइस लगी चप्पल के जरिए परीक्षा में नकल कराने के लिए सक्रिय था। पुलिस ने डिवाइस लगी चप्पल बरामद की है।

ALSO READ: भारत बंद से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे जाम, ट्रेनें भी थमीं, केरल में सड़कें सुनसान, तस्वीरों में देखें बंद का असर
 
बताया जा रहा है कि नकल कराने के लिए यह एक चप्पल 6 लाख रुपए में बेची गई थी। डिवाइस लगी यह चप्पल 25 लोगों को बेचने की बात सामने आई है। पुलिस ने इस चप्पल समेत कई मोबाइल और सिम भी बरामद की है, वहीं सीकर में कान के ऑपरेशन का बहाना कर एक परीक्षार्थी ब्लू टूथ छिपाकर केंद्र में घुस गया था।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी