1995 में यह सूचना प्रौद्योगिकी थी और 2025 में यह एआई है : उन्होंने कहा कि 1995 में यह सूचना प्रौद्योगिकी थी और 2025 में यह एआई है। उस समय मैं इसका हिस्सा था और आज भी मैं इसका हिस्सा हूं और सत्ता में हूं। आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि कृत्रिम मेधा और हरित ऊर्जा पहल खासकर से हरित हाइड्रोजन उत्पादन ये 2 प्रमुख विषय हैं, जो दावोस में चर्चाओं में छाए रहे। उन्होंने हरित ऊर्जा समाधानों और 'डाउनस्ट्रीम' उद्योगों के माध्यम से 'ग्लोबल वॉर्मिंग' को कम करने पर अधिक ध्यान देने की भी वकालत की।(भाषा)