इंद्राणी के खिलाफ महिला जेल में अन्य कैदियों के साथ दंगा करने का मामला दर्ज किया गया है। उसने कल एक याचिका दाखिल कर आरोप लगाया था कि महिला कैदी मंजू गोविंद शेट्टी (45) की मौत के बाद जब जेल की अन्य महिला कैदियों ने इसका विरोध किया तो जेल के अधिकारियों ने उसके साथ झगड़ा किया। इंद्राणी को आज अदालत में पेश किया गया।
उसने कहा, मेरे हाथ और पैरों मे मारा गया..मैं बमुश्किल चल पा रही थी। उसने बताया कि अधीक्षक ने उससे कहा, तू गवाह बनने जा रही है..तेरे को भी देख लेंगे। इंद्राणी ने बताया कि अधीक्षक ने उसे धमकी देते हुए कहा, हम तुम्हारे साथ भी वहीं करेंगे जो हमने शेट्टी के साथ किया था।