लश्कर-ए-तैयबा ने उत्तरप्रदेश के वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर समेत 46 रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी है। शनिवार देर रात खुफिया विभाग से आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की धमकी का अलर्ट मिलने के बाद रेलवे स्टेशनों पर चौकसी बढ़ा दी गई है।
खुफिया विभाग से अलर्ट मिलने के बाद वाराणसी में कैंट रेलवे स्टेशन समेत अन्य स्टेशनों और पीडीडीयू जंक्शन की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। खुफिया अलर्ट के बाद पीडीडीयू स्टेशन पर आनन-फानन में जीआरपी, आरपीएफ व डॉग स्क्वॉड ने स्टेशन की सुरक्षा की जांच की।