छात्रा का यौन उत्पीड़न, जाधवपुर विश्वविद्यालय में तनाव

बुधवार, 17 सितम्बर 2014 (12:21 IST)
कोलकाता। छात्रों द्वारा घेरे गए जाधवपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति और रजिस्ट्रार को आज तड़के भारी पुलिस बल ने मुक्त करा लिया और 35 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया।
 
छात्रों ने परिसर में एक छात्रा के कथित यौन उत्पीड़न मामले में एक नई जांच समिति की मांग करते हुए कुलपति और रजिस्ट्रार का घेराव किया था।
 
पुलिस ने बताया कि बल कुलपति एवं रजिस्ट्रार का घेराव कर रहे छात्रों को हटाने में सफल रहा। इस दौरान पुलिस तथा छात्रों के बीच संघर्ष हुआ, लेकिन पुलिस कार्रवाई के दौरान किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
 
घेराव हटाए जाने के तुरंत बाद छात्रों ने नजदीक के जाधवपुर पुलिस थाने को घेर लिया और अपने साथियों को रिहा करने की मांग की।
 
परिसर में और एससी मलिक रोड के आसपास के क्षेत्र में तनाव काफी बढ़ गया तथा छात्र पुलिस थाने के सामने एकत्र हो गए। इससे यातायात जाम हो गया।
 
पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि राज्य सरकार छात्रों की अनुशासनहीनता को नहीं सहेगी तथा जाधवपुर यूनिवर्सिटी गतिरोध बातचीत से सुलझ सकता है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें