बदला लेना चाहता था इसलिए बन रहा था आतंकी, कश्मीर पुलिस ने परिवार से मिलाया

सुरेश डुग्गर

गुरुवार, 17 जनवरी 2019 (21:50 IST)
जम्‍मू। कश्मीर पुलिस ने एक युवक को उसके परिवार की मदद से आतंकवादी बनने से रोक लिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मध्य कश्मीर के गांदरबल के इस युवक को उसके परिवार से वापस मिला दिया गया है।
 
 
प्रवक्ता ने बताया कि गंदेरबल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि एक युवक घर से लापता हो गया है। उसकी पहचान उजागर नहीं की गई। जांच में पता चला कि युवक बदला लेना चाहता था और इस वजह से आतंकवादी बनने चला था।
 
पुलिस ने परिवार के सहयोग से युवक को काफी मशक्कत के बाद तलाश लिया और उसे समझा-बुझाकर आतंकवाद के रास्ते पर न जाने के लिए मना लिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उस युवक को पुलिस ने काउंसिल प्रदान की और उसके खिलाफ कोई मामला नहीं बनाया गया।
 
इलाके के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया। लोगों ने युवक को तबाही के रास्ते पर जाने से बचाकर उसके परिजनों तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए पुलिस के प्रति अपना आभार जताया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी