तमिल की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के निधन को एक साल हो गया। उनकी यादें आज भी लोगों के जेहन में ताजा है। उनके निधन के बाद उनसे जुड़ी अफवाहें अब भी उड़ती रहती है। कुछ लोगों का दावा है कि जयललिता की रहस्यमयी मौत के बाद भी ऐसी अनेक घटनाएं हो रही हैं, जो रहस्यों को और अधिक गहरा करती जा रही हैं। जयललिता से जुड़े लोग मौत के बाद उनकी समाधि के आसपास के डरावने माहौल को भूत-प्रेत की करतूतों से भी जोड़ने लगे हैं। एक के बाद एक मौत...समाधि स्थल के पास हलचल होने के आभास...महज पांच महीने के भीतर 20 सुरक्षा गार्डों को बदलना आदि कई ऐसी बातें हैं, जो भूत-प्रेत की कहानियों को जन्म दे रही हैं। आत्मा अजर-अमर होती है और इसी कारण लोग बहुत डरे और सहमे हुए हैं। यहां तक कि खुद को जयललिता का उत्तराधिकारी मानने वाली शशिकला का परिवार भी डर के मारे 90 करोड़ का आलीशान बंगला छोड़ने जा रहा है..
-
जयललिता की मौत के बाद गार्ड की हत्या और हत्यारे दुर्घटना में मौत के मुंह में समाए
-
चेन्नई में जयललिता के समाधि स्थल पर पांच माह में 20 सुरक्षा गार्ड बदले गए
-
सुरक्षा गार्ड या बीमार पड़ जाते थे या फिर डर के मारे ड्यूटी बदलवा लेते थे
-
सिरुथवूर में जयललिता के दूसरे बंगले में लगी अचानक आग
-
जयललिता का 90 करोड़ का बंगला 'वेद निलयम' भी बना 'भुतहा हवेली'
-
'वेद निलयम' से रात के सन्नाटे में आती हैं किसी के रोने की आवाज
-
शशिकला का परिवार भी 'वेद निलयम' से भयभीत, भतीजे ने छोड़ा आलीशान बंगला
पूरा देश जानता है कि जयललिता 75 दिनों तक चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती रहीं, लेकिन असल में उन्हें हुआ क्या था, यह कोई नहीं जानता। अस्पताल मेडिकल बुलेटिन जारी करता और लोग उस पर भरोसा कर लेते। अस्पताल में भर्ती होने के 75वें दिन सुबह 11 बजे तक यह कहा जा रहा था कि वो ठीक हो गई हैं और शाम को स्वस्थ होकर घर लौट जाएंगी, लेकिन देर रात उनका पार्थिव शरीर लौटा...