जयललिता ने अपना कोई राजनीतिक उत्तराधिकारी तय नहीं किया

सोमवार, 4 सितम्बर 2017 (11:46 IST)
तिरुवल्लूर (तमिलनाडु)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीसामी ने रविवार को कहा कि दिवंगत जे. जयललिता ने किसी को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी नियुक्त नहीं किया था और पार्टी में कोई भी कड़ी मेहनत के साथ इतनी ऊंचाइयों तक पहुंचने की अपेक्षा कर सकता है।
 
उन्होंने कहा कि इस सरकार को गिराने का भी प्रयास किया गया लेकिन यह सफल नहीं हो सका, क्योंकि पार्टी के सच्चे कार्यकर्ता उनके साथ थे। वे यहां एक सरकारी कार्यक्रम में बोल रहे थे।
 
पलानीसामी की टिप्पणी ऐसे समय में सामने आई है, जब उनके अन्नाद्रमुक (अम्मा) के नेता टीटीवी दिनाकरण के साथ संबंध कटुतापूर्ण हो गए हैं। दिनाकरण का समर्थन कर रहे विधायक मुख्यमंत्री को हटाने की मांग कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वे विश्वास मत खो चुके हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी