जिलाधिकारी ने आशीष की शिकायत के मद्देनजर सारा मामला विजिलेंस एसपी संजय कुमार के संज्ञान में डाला तो शिकायत के आधार पर विजलेंस टीम ने जाल बिछाया और गुरुवार को कार्यालय में पीड़ित बाबू द्वारा तय समय पर रिश्वत देने पहुंचा। जैसे ही बाबू ने रिश्वत हाथ ली,वैसे ही विजलेंस टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। विजलेंस टीम ने पकड़े गए घूसखोर बाबू को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया।