जेडीएस के 4 बागी विधायकों ने दिया इस्तीफा

शनिवार, 24 मार्च 2018 (17:11 IST)
बेंगलुरु। विधानसभा चुनाव से पहले जेडीएस को शनिवार को तब बड़ा झटका लगा, जब उसके 4 बागी विधायकों ने कर्नाटक विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। शुक्रवार को उन्होंने कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवारों के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की थी। बीजेड जमीर अहमद खान, आर. अखंड श्रीनिवासमूर्ति, एन. चालूवराय स्वामी और भीम नाइक ने विधानसभा के अध्यक्ष केबी कोलीवाड को यहां उनके घर पर अपना इस्तीफा सौंपा।


उनके करीबी सूत्रों ने बताया कि विधायक 1 या 2 दिन में कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। ये चारों विधायक उन 7 विधायकों में शामिल हैं जिन्होंने पार्टी के खिलाफ बगावत की है। वे पार्टी नेतृत्व, खासकर जेडीएस की प्रदेश इकाई के प्रमुख एचडी कुमारस्वामी के खिलाफ मुखर रहे हैं। कोलीवाड ने कहा कि उन्होंने क्रम में होने के कारण इस्तीफे स्वीकार कर लिए। खान ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि उन्होंने जेडीएस छोड़ने का फैसला किया, क्योंकि पार्टी पर एक व्यक्ति हावी हो गया है। एचडी कुमारस्वामी किसी की नहीं सुनते। वे अपने पिता एवं पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा और बड़े भाई एचडी रेवन्ना से विचार-विमर्श की भी जरूरत नहीं समझते। क्या वे हमारी सुनेंगे? जेडीएस के बागी विधायकों के वोट और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से शुक्रवार को सत्तारूढ़ कांग्रेस बोनस के रूप में तीसरी सीट जीतने में कामयाब रही। सदन में अपने संख्या बल के आधार पर वह 2 ही सीटें जीतने की अपेक्षा कर रही थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी