सुहैल की मौत होने के साथ ही हिंसा की इस घटना में 2 महिलाओं सहित 58 लोगों की मौत हो चुकी है और 5,000 से अधिक घायल हो गए हैं। एक पुलिस कांस्टेबल की गाड़ी झेलम नदी में गिर जाने से उसकी मौत हो गई थी जबकि कुलगाम जिले में ग्रेनेड फटने से एक अन्य कांस्टेबल की मौत हो गई थी। घाटी में 9 जुलाई के बाद से भड़की हिंसा में सुरक्षा बल के 3,000 से अधिक जवान घायल हुए हैं। (वार्ता)