केदारनाथ धाम। उत्तराखंड में मौसम ने करवट ले ली है और पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई है। विश्वविख्यात केदारनाथ धाम में लंबे समय के बाद हिमपात हो रहा है जिसके चलते केदारनाथ धाम के तापमान में भारी गिरावट आई है। बर्फबारी की खबर सुनकर सैलानियों के चेहरे खिल उठे हैं और उन्होंने धाम की तरफ रुख कर लिया है।
लंबे इंतजार के बाद बर्फबारी हो रही है, वहीं दूसरी तरफ धाम में चल रहे पुन:र्निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। 2023 की पहली बर्फबारी के चलते धाम में काम कर रहे मजदूर भी नीचे की तरफ आने लगे हैं, वहीं द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ के साथ ही क्रौंच पर्वत पर विराजमान भगवान कार्तिकेय के धाम में भी जमकर बर्फबारी हुई है।
पर्यटकों ने चोपता-तुंगनाथ में बर्फबारी की खबर सुनकर वहां पहुंचना शुरू कर दिया है। केदारनाथ में भारी ठंड का अहसास होने लगा है, वहीं दिसंबर माह में होने वाली बर्फबारी जनवरी माह में शुरू हुई है जिस कारण धाम में पुन:निर्माण कार्य के लिए 100 मजदूर लगे हुए थे, लेकिन अब हिमपात के कारण निर्माण कार्य प्रभावित हो गया है।