केजरीवाल ने कहा कि जिस मामले को लेकर एफआईआर हुई है उसमें उनकी कोई भूमिका नहीं है। खुद एफआईआर रिपोर्ट में भी उनकी किसी भूमिका का उल्लेख कहीं नहीं है, फिर भी अगर मुख्यमंत्री के खिलाफ एफआईआर हुई है तो चर्चा भी जरूरी है। इसके लिए वे विधानसभा का विशेष सत्र बुलाएंगे और एफआईआर का पूरा षड्यंत्र देश के सामने रखेंगे।