बुंदेलखंड। 'मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड के छतरपुर जिले के अंगरोठा गांव में जल संरक्षण का काम कर रहीं बबीता राजपूत का जिक्र करते हुए उनकी तारीफ की और कहा कि अगरौठा गांव की 19 वर्षीय बबीता ने करीब 200 महिलाओं की अगुआई कर एक पहाड़ी को काट सूखी झील को नदी से जोड़ने का अद्भुत काम किया है।
इसे लेकर कुछ महिलाओं के साथ 107 मीटर लंबी खाई खोदकर पहाड़ को काट दिया। इससे गांव में सुखी पड़ी झील से जोड़ा जा सका और अब गांव के लोग पानी के संकट से मुक्त हो जाएंगे। बबीता राजपूत ने बताया कि इस कार्य को पूरा करने में 15 माह से अधिक समय लगा लेकिन हम सब कामयाब हुए, वहीं असंभव को संभव कर दिखाने वाली बबीता राजपूत और मेहनती महिलाओं की गांव ही नहीं, आज समूचे इलाके के लोग सराहना कर रहे हैं।