रिंकू शुक्ला से जब पत्रकारों ने पूछा तो उन्होंने कहा कि सेंगर से मिलने के लिए उसका इरादा पुलिसकर्मियों को घूस देने का नहीं था। उसने कहा कि यह मेरी आदत है कि जब मैं जेल मिलने जाता हूं तो उन्हें (पुलिसकर्मियों) चाय-पानी के लिए कुछ दे देता हूं, यह रिश्वत नहीं है। मैं 10-15 दिन पहले सेंगर से मिला था, क्योंकि वे मेरे विधायक हैं। मैं भाजपा से जुड़ा हुआ नहीं हूं।
सीतापुर जेल में बंद विधायक सेंगर उस समय भी मीडिया की सुर्खियों में आए थे, जब लोकसभा चुनाव के बाद जून में भाजपा के सांसद साक्षी महाराज ने उनसे जेल में जाकर मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद साक्षी महाराज ने कहा था कि हमारे यहां के लोकप्रिय विधायक कुलदीप सेंगर यहां काफी समय से बंद हैं, चुनाव के बाद उनका धन्यवाद करना उचित समझा, इसलिए आया। (भाषा)