कुंभ के दौरान गाजियाबाद की 24 औद्योगिक इकाइयां बंद रहेंगी

शनिवार, 5 जनवरी 2019 (22:58 IST)
गाजियाबाद। कुंभ मेले के दौरान गंगा को साफ रखने और उसमें अपशिष्ट जल का प्रवाह रोकने के लिए प्रशासन ने गाजियाबाद की 24 बड़ी औद्योगिक इकाइयों को बंद करने का आदेश दिया है।
 
 
गाजियाबाद की जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने कहा कि इन औद्योगिक इकाइयों में बूचड़खाना, पेपर मिल्स, कपड़ा उद्योग और डिस्टलरी शामिल हैं और यह प्रतिबंध रविवार से लागू होगा और 4 मार्च को कुंभ मेले के समापन तक प्रभावी रहेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि इन इकाइयों के अपशिष्ट कादराबाद नाले में गिरते हैं, जो गंगा में गिरता है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी