Thane Maharashtra News : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में साइबर जालसाजों ने ऑनलाइन नौकरी का झांसा देकर 33 वर्षीय एक व्यक्ति से कथित तौर पर 54.9 लाख रुपए ठग लिए। बदलापुर निवासी पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शनिवार को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। व्यक्ति को 'टेलीग्राम एप्लीकेशन' के जरिए एक ऑनलाइन गेम भेजा गया था और उसे यह गेम खेलने के लिए पर्याप्त पुरस्कार राशि का आश्वासन दिया गया था। गेम खेलने के लिए उससे कुछ रुपयों का भुगतान करने को कहा गया था।
अधिकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि एक महिला ने खुद को एक कंपनी में 'टीम लीडर' बताकर उससे संपर्क किया और उसे ऑनलाइन नौकरी का प्रस्ताव दिया। अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति को 'टेलीग्राम एप्लीकेशन' के जरिए एक ऑनलाइन गेम भेजा गया था और उसे यह गेम खेलने के लिए पर्याप्त पुरस्कार राशि का आश्वासन दिया गया था।
ऐप पर गेम खेलने के लिए उससे कुछ रुपयों का भुगतान करने को कहा गया था। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने सितंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच 54.9 लाख रुपए का भुगतान किया, लेकिन उसे कोई राशि वापस नहीं मिली।(भाषा)
Edited by : Chean Gour