पटना। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने नोटबंदी के मुद्दे पर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मोदीजी, नोटबंदी पर कुछ और कहने-सुनने को बचा है तो कह लो।
यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए लिखा कि मोदीजी, नोटबंदी पर कुछ और कहने-सुनने को बचा है तो कह लो। जल्दी ही जनता को पता लगेगा कि केंद्र ने नोटबंदी के नाम पर कितना बड़ा घोटाला किया है।