सुनील वार्ड के लोग पानी के बहने की आवाज अपने घरों के फर्श में कान लगाकर सुन रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि ये आवाज कुछ ऐसी है, जैसे नीचे कोई गदेरा या नदी बह रही हो। जोशीमठ में भू-धंसाव और पानी रिसाव के आठ महीने बाद भी इसका सच बाहर नहीं आ पाया है।
इस साल की शुरुआत में ही जनवरी के महीने में जोशीमठ में भू-धंसान शुरू हो गया था, तब जोशीमठ की तलहटी में जेपी कॉलोनी में एक जलधारा फूट गई थी। उस दौरान भी कई घरों के नीचे पानी बहने की आवाज आ रही थी। तब कई एजेंसियों ने इसका अध्ययन किया था, लेकिन इसका कारण सामने नहीं आ पाया था। एक बार फिर से भू-धंसाव होने और पानी की आवाज आने से लोग बेहद डर गए हैं।
Edited By : Chetan Gour