Rajasthan: राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता राजेन्द्र राठौड़ ने गुरुवार को कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) आज की जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश के लोगों के लिए एक समान कानून होना चाहिए। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगमन से पहले भरतपुर में संवाददाताओं से कहा कि समान नागरिक संहिता आज की जरूरत है।
इस पर केंद्रीय नेतृत्व फैसला करेगा। आज नहीं तो कल ये बात सामने आएगी कि एक देश में दो कानून क्यों? सभी के लिए एक समान कानून होना चाहिए। उन्होंने राज्य में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी के नेता और मंत्री सरकार में भ्रष्टाचार के बारे में बोलते हैं, इसलिए कहने को कुछ नहीं बचता।(भाषा)