नासिक। चूहा भाग बिल्ली आई... यह तो सबने सुना है, लेकिन क्या यह भी सुना है कि बिल्ली भाग तेंदुआ आया। दरअसल, महाराष्ट्र के नासिक जिले में बड़ा ही विचित्र दृश्य सामने आया, जब एक बिल्ली का सामना तेंदुए से हो गया। ये तेंदुआ बिल्ली को पकड़ने के चक्कर में कुए में गिर गया।
वीडियो में दिखाई दे रहा दृश्य बड़ा ही रोमांचक है। बिल्ली कुए के अंदर बनी मुंडेर पर दिखाई दे रही है, जबकि तेंदुआ छलांग लगाकर मुंडेर पर पहुंच जाता है और बिल्ली के सामने जाकर खड़ा हो जाता है। बिल्ली अचानक से खुद को पीछे की ओर खींचती है। हालांकि तेंदुआ उसे मारता नहीं है, वह सामने से तेंदुए के दूसरी तरफ चली जाती है। (फोटो : ट्विटर)