क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, भोपाल के निदेशक डॉ. अनुपम काश्यपी ने शुक्रवार को बताया कि इस बार केरल में भी मानसून के एक सप्ताह विलंब से पहुंचने की आशंका है। उसी श्रृंखला में मध्यप्रदेश में भी मानसून के आगमन में कुछ देर हो सकती है। प्रदेश में 18 से 20 जून के बीच मानसून की बारिश शुरू होने का अनुमान है।