मुंबई। नौसेना के गोताखोरों ने शनिवार को एमएसआरटीसी की दूसरी बस का पता लगा लिया है, जो बीते 2 अगस्त को ब्रिटिशकाल का एक पुल ढह जाने के बाद उफनती सावित्री में बह गई थी। यह घटना रायगढ़ जिले में महाड़ के पास हुई थी।
उन्होंने कहा कि बीते 11 अगस्त को पहली बस के बरामद होने के बाद नदी में नीचे तलाश को जारी रखा गया था। यह मलबा पुल से 400 मीटर दूर जिस इलाके में मिला, वहां लहरें बहुत तेज हैं। यह मलबा लगभग 5 मीटर की गहराई तक पूरा डूबा हुआ है।