बोर्ड ने हायर सेकंडरी सर्टिफिकेट की परीक्षा फरवरी-मार्च महीने में करवाई थी। बोर्ड अध्यक्ष शकुंतला काले ने बताया कि इस साल कुल 85.88 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे। परीक्षा के लिए 14,23,503 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था।
इनमें 14,21,936 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 12,21,159 पास हुए। विज्ञान विषय में 92.60 छात्र उत्तीर्ण हुए जबकि कला और वाणिज्य में यह प्रतिशत क्रमश: 76.45 और 88.28 रहा।