हालांकि आयोग ने कहा कि परीक्षा अब 21 मार्च को पूरे राज्य में उन्हीं केंद्रों में होगी। जिन छात्रों को 14 मार्च को निर्धारित परीक्षा के लिए हॉल टिकट मिल चुके हैं, वे 21 मार्च को परीक्षा में बैठ सकेंगे। आयोग ने यह घोषणा भी की कि 27 मार्च और 21 अप्रैल को होने वाली 2 अन्य परीक्षाएं भी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी। प्रारंभिक परीक्षा पहले पिछले वर्ष अप्रैल में होनी थी लेकिन कोविड-19 के कारण यह बार-बार टलती गई। (भाषा)