सुरक्षाबलों को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के पट्टन के यादीपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद सेना की 29 आरआर (राष्ट्रीय राइफल्स), एसओजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी करनी शुरू की।
आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी, इस पर सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान सेना का एक अधिकारी घायल हो गया जिसने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया। खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी थी।
रक्षाधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में 3 से 4 आतंकी घिरे हुए हैं और अब उस घर के आसपास के इलाकों से नागरिकों को निकाल लिया गया है, जहां मुठभेड़ चल रही है। नागरिकों को निकाल लिए जाने के बाद फाइनल असॉल्ट बोला जाएगा। इसके लिए मोर्टार और आईईडी का इस्तेमाल होगा जिससे उस घर को उड़ा दिया जाएगा, जहां आतंकी छुपे हुए हैं।