सुप्रियो ने दावा किया कि तामलुक के सांसद गंगोपाध्याय ने उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जबकि गंगोपाध्याय ने कहा कि शुक्रवार रात को मंत्री ने ही उनके खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा कि बाबुल सुप्रियो ने मेरी गाड़ी रोकी और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।
कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश गंगोपाध्याय ने कहा कि सुप्रियो अपनी कार से बाहर निकले और उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। हालांकि, पश्चिम बंगाल के सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिकी मंत्री सुप्रियो ने दावा किया कि वह गंगोपाध्याय को केवल यह बताना चाहते थे कि उनकी गाड़ी हूटर बजाते हुए तेज गति से चल रही थी।