लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो विपक्ष में बैठी भारतीय जनता पार्टी जमकर समाजवादी पार्टी के ऊपर यह आरोप लगाते हुए नहीं थकती थी कि समाजवादी पार्टी के विधायक खुलकर गुंडई करते हैं लेकिन अब वहीं भारतीय जनता पार्टी जब सत्ता में काबिज है तो पार्टी के आलाकमान अपने ही विधायकों पर नियंत्रण रखने में नाकामयाब होते दिख रहे हैं।
बताया जाता है कि किसी मामले का फैसला करने के लिए विधायक की बात को कोतवाल अनसुना कर रहे थे। इस मामले पर फोन में बात करते हुए विधायक मंजू त्यागी ने कहा कि जिस कार्यकर्ता के लिए मैंने फोन किया था वह पार्टी के जमीनी और बहुत पुराने कार्यकर्ता हैं। इंस्पेक्टर फूलबेहड़ द्वारा लगातार कार्यकर्ताओं के अपमान की सूचनाएं मिल रही थीं इसलिए मैंने अपने तेवर थोड़े तल्ख किए। मुझे नहीं मालूम कि कौन सी आडियो क्लिप वायरल हो रही है। ऐसा मैंने कुछ नहीं कहा जिससे किसी की भावनाएं आहत हों।