स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य के स्तर पर मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'चलिए आज गोवा को प्लास्टिक मुक्त राज्य बनाने का संकल्प लें। राज्य सरकार ने पहले ही मोटाई में 50 माइक्रोन से नीचे की थैलियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रतिबंध को जल्द ही लागू किया जाएगा।'
उन्होंने कहा, 'अगर हम सभी फैसला लें कि प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करेंगे या 50 माइक्रोन से नीचे की प्लास्टिक की थैलियों का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो फिर हम प्लास्टिक मुक्त राज्य बनाने का काम कर सकते हैं।'