ओडिशा के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के बीजापुर में गुरुवार को एक मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 4 महिलाओं समेत कम से कम 8 माओवादियों को मार गिराया था। ओडिशा के पुलिस महानिदेशक आरपी शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि छत्तीसगढ़ में गुरुवार की मुठभेड़ के बाद से नक्सली दबाव में हैं इसलिए राज्य में उनकी गतिविधियों को रोकने के लिए सीमावर्ती 5 जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में गुरुवार के माओवादरोधी अभियान के बाद हमने नुआपाड़ा, मलकानगिरि, बारगढ़, कोरापुट और नबरंगपुर जैसे जिलों में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा है तथा इन जिलों के पुलिस अधीक्षकों को सीमावर्ती क्षेत्रों पर करीबी नजर रखने के लिए कहा गया है। (भाषा)