मराठा कार्यकर्ता ने कहा कि मंत्री शंभुराज देसाई से मेरी मुलाकात के 2 महीने बाद भी कुछ नहीं हुआ। इसका मतलब है कि सरकार हमें आरक्षण नहीं देना चाहती। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) में आरक्षण दिया गया था, लेकिन यह (न्यायिक जांच में) टिक नहीं पाया।
जरांगे ने दोहराया कि विधानसभा चुनाव लड़ने का निर्णय 29 अगस्त को उनके गांव अंतरवाली सरती में होने वाली बैठक में लिया जाएगा। उन्होंने उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को भी चेतावनी दी कि वे उनसे मुकाबला न करें। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता (जिनके पास गृह विभाग भी है) ने उनके खिलाफ विशेष जांच दल गठित करके गलती की है।