पुलवामा में सेना को बड़ी सफलता, मसूद अजहर का भतीजा ढेर
मंगलवार, 7 नवंबर 2017 (09:49 IST)
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सेना को उस समय एक बड़ी सफलता मिली हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए, जबकि एक सैन्यकर्मी शहीद हो गया व दो अन्य जवान घायल हो गए।
मारे गए आतंकियों में एक, आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर का भतीजा रशीद तल्हा बताया जा रहा है। इसके अलावा मारा गया एक आतंकी पाकिस्तानी और एक स्थानीय था। मारे गए एक आतंकी के पास से अमेरिका में बनी एक अत्याधुनिक बंदूक भी बरामद की गई है।
सुरक्षाबलों ने दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के अगलार इलाके की कांदी पट्टी में कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद उनकी घेराबंदी और तलाशी के लिए अभियान शुरू किया।
तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी हुई।
उल्लेखनीय है कि दो नवंबर को पुलवामा के पंपोरे इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए थे और सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया था।