मथुरा। नकली सोने की ईंटों का झांसा देकर लूटने वाले मथुरा के ‘टटलू’ (ठग) अब हाईटेक हो गए हैं। उन्होंने लूट के लिए नए शिकार फांसने हेतु इंटरनेट पर खरीद/बिक्री करने वाली वेबसाइटों का सहारा लेना शुरू कर दिया है। दो दिन में ही मथुरा व आगरा में तीन ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिनमें ठगों ने ऑनलाइन खरीद-बिक्री कंपनी ‘ओएलएक्स’ पर सस्ती कार बेचने का विज्ञापन देकर दूरदराज के ग्राहकों को अपनी चुनी हुई जगहों पर बुलाया और जब वे वहां पहुंचे तो किसी न किसी बहाने उन्हें लूट लिया।
दूसरा मामला गोवर्धन थाना क्षेत्र में पेश आया। जहां मुड़सेरस गांव के कुछ अन्य टटलुओं ने मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाने के पंजैड़कलां गांव निवासी महीपाल सिंह को शिकार बनाया। उन लोगों ने महीपाल से 60 हजार रुपए छीन लिए। महीपाल ने इस मामले में थाना पहुंचकर इंस्पेक्टर कमलेश सिंह को पूरी आपबीती सुनाकर मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऐसा ही एक मामला आगरा जनपद के कागारौल में भी सामने आया है। लेकिन, वहां लूटे गए लोगों की खुशकिस्मती से पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दो लुटेरे भागते समय पकड़ लिए। इस वारदात में लुटेरों ने गुजरात के व्यापारी से सवा लाख लूट लिए थे। (भाषा)