प्रवक्ता के अनुसार सवा दस बजकर 17 मिनट पर राजीव चौक से समयपुर बादली के लिए रवाना हो रही ट्रेन के आखिरी डिब्बे की छत पर लगे एसी पैनल में चिंगारी के साथ धुआं उठने की खबर मिली। एहतियात के तौर पर यात्रियों को तुरंत ट्रेन से बाहर निकाला गया और दूसरी ट्रेन से गतंव्य के लिए रवाना किया गया। जिस ट्रेन में चिंगारी उठी थी उसे पूरी जांच के लिए डिपो भेज दिया गया है। येलो लाइन पर रेल सेवा फिर बहाल कर दी गई है। (वार्ता)