गुजरात के कच्छ में भूकंप के हल्के झटके

रविवार, 4 जुलाई 2021 (12:39 IST)
अहमदाबाद। गुजरात के कच्छ जिले में रविवार सुबह 3.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान जानमाल के किसी प्रकार का नुकसान होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।
 
गांधीनगर स्थित भूकंपीय अनुसंधान संस्थान के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह सात बजकर 25 मिनट पर 3.7 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र दुधाई से 19 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में 11.8 किलोमीटर गहराई में था।
 
गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि कच्छ जिला भूकंप के मामले में अत्यधिक जोखिम वाले क्षेत्र में आता है। इस जिले में जनवरी 2001 में 6.9 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया था।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी