कश्मीर के शोपियां में CRPF दल पर हमला, 1 जवान घायल

मंगलवार, 10 अगस्त 2021 (08:12 IST)
जम्‍मू। कश्‍मीर के शोपियां के जैनपोरा करालचेक इलाके में आज सुबह आतंकियों ने सीआरपीएफ के गश्ती दल पर हमला बोल दिया। इस हमले में सीआरपीएफ के जवान को गोली लगी है। उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हमले के तुरंत बाद घटनास्थल से फरार हुए आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।
 
 
पुलिस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जैनपोरा के करालचेक इलाके में गश्त लगा रहे सीआरपीएफ के जवानों पर कुछ आतंकियों ने अचानक से गोलीबारी शुरू कर दी। यह हमला काफी दूरी से किया गया।
 
इस दौरान एक गोली सीआरपीएफ के जवान को लगी। इससे पहले कि साथी को गोली लगने के तुरंत बाद ही सीआरपीएफ जवानों ने अपनी पोजीशन लेते हुए आतंकवादियों पर जवाबी गोलीबारी शुरू की परंतु आतंकवादी मौका पाते ही वहां से फरार हो गए। घायल जवान को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी पहचान अजय कुमार के रूप में हुई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी