कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल (उत्तरांचल)। मिस यूनिवर्स 2015 का ताज फिलीपींस की पिया अलोंजो वुर्ट्जबाक के सिर सज चुका है। फाइनल राउंड में जब अलोंजो को मिस यूनिवर्स के खिताब से नवाजा गया तो हर किसी की नजर उस पर ठहर-सी गई।
उर्वशी रौतेला ने 2012 में भी मिस यूनिवर्स के लिए भारत से दावेदारी की थी, लेकिन कम उम्र (17 साल) के कारण वे मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में क्वालीफाई नहीं कर पाई थीं। उवर्शी ने सनी देओल के साथ फिल्म ‘सिंह साब द ग्रेट’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी।
बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान ने उन्हें अपनी आने वाली फिल्म 'सुल्तान' के लिए भी प्रस्ताव दिया किया था, लेकिन मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के कारण उन्होंने यह फिल्म ठुकरा दी थी। सूत्रों के अऩुसार साल 2016 फरवरी में उर्वशी की फिल्म 'सनम रे' रिलीज होगी। इस फिल्म में पुलकित सम्राट और यामी गौतम लीड रोल में होंगे।