मददगार मोदी, मुस्लिम छात्रा को दिलाया पढ़ाई के लिए लोन...

गुरुवार, 23 मार्च 2017 (12:13 IST)
बेंगलुरु। बैंक द्वारा लोन देने के बाद निराश एक गरीब मुस्लिम छात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने मदद की गुहार लगाई और उन्होंने भी उसे निराश न करते हुए पढ़ाई के लिए लोन दिलवाया। 

दरअसल 21 वर्षीय  की सारा एमबीए करना चाहती थी। उसने बैंक के सामने शिक्षा ऋण के लिए आवेदन भी दिया लेकिन, बैंक ने गरीबी को कारण बताते हुए उसे लोन देने से इनकार कर दिया। छात्रा ने इस पर हार नहीं मानी और प्रधानमंत्री मोदी की शरण ली। 
 
छात्रा के पत्र पर प्रधानमंत्री मोदी के कार्यालय ने तत्काल कार्यवाई की कर्नाटक के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सारा को लोन दिलाने में मदद करने का आदेश दिया।
 
पीएमओ के आदेश पर छात्रा को बैंक ने 1.5 लाख रुपए का लोन स्वीकृत कर दिया। हालांकि सारा का एजुकेशन लोन दूसरे बैंक से मिला है। बताया जा रहा है कि सारा ने पहले का एजुकेशन लोन चुकता नहीं किया था, इसलिए बैंक ने उसे दोबारा लोन देने से मना कर दिया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें