कांग्रेस की लहर में घरेलू पिच पर चुनाव हारे पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन

सोमवार, 4 दिसंबर 2023 (14:00 IST)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन तेलंगाना में घरेलू पिच पर भी नहीं जीत सके। तेलंगाना की हाई प्रोफाइल जुबली हिल्स सीट पर  उनकी स्थिती मजबूत मानी जा रही थी। लेकिन वह इस सीट पर तब हार गए जब पूरे राज्य में कॉंग्रेस की आँधी चल रही थी।

इस सीट पर भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को कुल 26 राउंड की वोटिंग के बाद  62,343 वोट मिले। वहीं भारत राष्ट्र समिति के प्रतिद्वंदी मगांथी गोपीनाथ को 78282 वोट मिले। इस कारण मोहम्मद अजहरुद्दीन 15,939 वोटों से हार गए। तीसरे स्थान पर भारतीय जनता पार्टी के लंकाला दीपक रेड्डी रहे जिन्हें कुल 25,083 वोट हासिल हुए। साल 2018 में भी मगांथी गोपीनाथ की इस सीट पर जीत हुई थी लेकिन इस बार मोहम्मद अजहरुद्दीन को जीत का दावेदार बताया जा रहा थआ।

पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे थे मोहम्मद अजहरुद्दीन

गौरतलब है कि पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे थे। साल 2009 में कॉंग्रेस पार्टी से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करने वाले मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इस ही साल लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की मुरादाबद सीट पर जीत अर्जित की थी।

इसके बाद साल 2014 में वह राजस्थान के टोंक सवाई माधोपुर से लोकसभा चुनाव में  उतरे थे लेकिन यहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय जनता पार्टी के  प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने उनको मात दी थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी