सबसे सस्ता फोन बेचने का दावा करने वाला मोहित गोयल गिरफ्तार

सोमवार, 11 जून 2018 (15:25 IST)
नई दिल्ली। दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्ट फोन बेचने का दावा करने वाले मोहित गोयल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खबरों के मुताबिक, मोहित गोयल की गिरफ्तारी बलात्कार के एक मामले को रफादफा करने की आड़ में जबरन वसूली के आरोप में हुई है।


खबरों के मुताबिक, मोहित गोयल के साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है। नोएडा की कंपनी रिंगिंग बेल्स तब चर्चा में आई थी जब कंपनी की वेबसाइट पर फरवरी, 2016 में सिर्फ 251 रुपए में मोबाइल बुक कराए जा रहे थे।

दिल्ली पुलिस ने रिंगिंग बेल्स के डायरेक्टर मोहित गोयल, उसके भाई विकास मित्तल व एक महिला को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। मोहित को भिवाड़ी गैंगरेप कांड में केस वापस लेने के बदले करोड़ों रुपए की उगाही के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

खबरों के अनुसार, रोहिणी के एक कारोबारी का नेताजी सुभाष प्लेस में बार और रेस्तरां है। कारोबारी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि एक महिला कुछ समय से गैंगरेप मामले वापस लेने के लिए उससे करोड़ों रुपए वसूलने की कोशिश कर रही है। साथ ही पैसे न देने पर अन्य मामलों में फंसाने की धमकी दी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी