मां जाह्नवी के अर्द्धचंद्राकार तट देव दीपावली की रात दीपदान की स्वर्णिम आभा से नहाया हुआ नजर आ रहा है। यहां 84 घाट, कुंड, गलियां और घर की चौखट पर देवताओं के स्वागत में दीप जलाए जा रहे हैं।
दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती इस बार कुछ खास थी, क्योंकि सेवा निधि की इस आरती में 51 कन्याओं ने महआरती की शुरुआत की, जिससे महिला सशक्तिकरण अभियान को बल मिलता है।
प्रशासन ने मनमोहन आतिशबाजी का आयोजन करवाया है, ग्रीन पटाखों को छोड़ा जा रहा है, जिससे शहर प्रदूषण से मुक्त रहे।