मिलिए हरियाणा के सबसे उन्नत परिवार से, यह धनी होने व घर में आधुनिक सुविधाओं के चलते उन्नत परिवार नहीं है, लेकिन इनके अपनी बेटी की देखभाल करने के लिए एक ऐसी मां है जो उनकी बेटी का इतना ख्याल रखती है जो शायद सगी मां भी नहीं रख सकती।
इतना ही नहीं बच्ची की मां भी बंदरिया के इस दुलार को देखकर काफी खुश होती है और खुद ही बच्ची को बंदरिया के पास ले जाती है। दरअसल, सुल्तान सिंह का परिवार अब बेखौफ होकर अपनी बच्ची को इस बंदरिया के पास छोड़कर अपने काम में मस्त हो जाता है।
यह बंदरिया इस बच्ची के साथ सारा दिन खेलती है और बच्ची भी उससे नहीं डरती। वह बच्ची को प्यार से सहलाती है, उसे किस भी करती है और बच्ची का परिवार भी उसे ऐसा करने से नहीं रोकता। इन दोनों के असीम प्यार का यह रिश्ता लोगों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।