गौरतलब है कि मुरादाबाद के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद कुंवर सर्वेश कुमार सिंह के गृह क्षेत्र ठाकुद्वारा सर्कल के भोजपुर क्षेत्र के सिरसवां गौड़ गांव में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा के दूसरे संप्रदाय के बबलू खान नामक युवक से प्रेम संबंध थे। छात्रा के परिजनों को युवक की गैरमजहबी युवती से मिल्लतदारी से सख्त ऐतराज था। इस बात को लेकर युवक के परिजनों से गांव की इज्जत का हवाला देकर शिकायत भी की गई, लेकिन युवक पर आरोप है कि वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और मनमानी पर उतारू रहता था।
बीती रात लगभग 11 बजे अचानक छात्रा के गायब होने से परिजनों में खलबली मच गई और युवती की तलाश शुरू कर दी। उसका कहीं पता नहीं चला तो आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी युवक के घर में जमकर तोड़फोड़ की और बाद में आग के हवाले कर दिया। गनीमत रही कि आगजनी के समय घर में कोई सदस्य मौजूद नहीं था। आगजनी के बाद गांव में तनाव हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। माहौल को गर्माता देखकर आरोपी युवक के परिजन बच्चों और महिलाओं के साथ खेतों के रास्ते गांव छोड़कर भाग गए। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
प्रेम-प्रसंग में गांव छोड़कर भागने वाले युवक-युवती ने महानगर के हिन्दू कॉलेज से बीए पास किया है। कॉलेज के समय से ही दोनों में प्रेम-प्रसंग चल रहा था। 1 साल पहले भी दोनों ने भागने की कोशिश की थी, लेकिन गांव वालों ने उस समय समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया था। इस घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए एहतियातन पुलिस को तैनात कर दिया गया है। पुलिस युवक-युवती की तलाश में जुटी है। (वार्ता)