जाकिर नाईक की और संपत्ति जब्त होगी : ईडी

बुधवार, 29 मार्च 2017 (10:18 IST)
मुंबई। विवादित मुसलमान उपदेशक जाकिर नाईक के 20 करोड रुपए मूल्य की संपत्ति के अलावा दक्षिण मुंबई के मझगांव स्थित दो और फ्लैट समेत अन्य संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त करने की योजना बनाई है।
         
प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि मझगांव इलाके में ही दो गोदाम भी है।  इडी के अनुसार 'हम लोग जाकिर नाईक की भारत में और संपत्ति जब्त कर रहे हैं। इसके बाद हम नाईक के विदेश में संपत्ति की जांच करेंगे।' 
 
हमें दुबई से कुछ डेटा की जरूरत है और उसके बाद हम जांच शुरू करेंगे। नाईक की संपत्ति ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात मे भी है। नाईक का काला धन दुबई के रास्ते भारत आता था।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें