Pakistani drone recovered from Punjab: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने 2023 में पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा (India-Pakistan border) पर 107 ड्रोन मार गिराए या बरामद किए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। बीएसएफ भारत के पश्चिमी क्षेत्र में जम्मू, पंजाब, राजस्थान और गुजरात से लगती 2,289 किलोमीटर से अधिक लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा की रक्षा करती है। पंजाब क्षेत्र की पाकिस्तान के साथ 553 किलोमीटर की सीमा लगती है।
442.39 किलोग्राम हेरोइन बरामद : उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने 2023 में कुल 442.39 किलोग्राम हेरोइन भी बरामद की जिन्हें मुख्यत: इन ड्रोनों से गिराया गया था। अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ जवानों ने 3 पाकिस्तानी घुसपैठिए मार गिराए जबकि 2 तस्करों समेत 23 पाकिस्तानी नागरिक पकड़े। बांग्लादेश के 14 नागरिकों और 95 भारतीय संदिग्धों को भी पकड़ा गया जिनमें 35 तस्कर भी शामिल थे।