तिरुवनंतपुरम। केरल में सोमवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 5,797 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 52,82,214 हो गए। राज्य में ओमिक्रोन के भी 17 नए मामले आए हैं।
राज्य में रविवार को संक्रमण के 6,238 मामले सामने आए थे, जबकि महामारी से 166 मरीजों की मौत दर्ज की गई। इनमें से 19 मरीजों की मौत पिछले कुछ दिन में हुई और 147 मौतों को, केंद्र सरकार के नए दिशा-निर्देशों तथा उच्चतम न्यायालय के निर्देश के आधार पर कोविड से हुई मौत घोषित किया गया। राज्य में अभी 37,736 मरीज उपचाराधीन हैं।
स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के मुताबिक सोमवार को एर्नाकुलम जिले से 8, पलक्कड़ से दो तथा तिरुवनंतपुरम, पथनमिट्टा, अलप्पुझा, त्रिचूर, मलप्पुरम, कोझिकोड और वायनाड से ओमिक्रोन के एक-एक नए मामले सामने आए।
उनमें से 13 कम जोखिम वाले देशों तथा 4 अधिक जोखिम वाले देशों से आए थे। 9 मरीज संयुक्त अरब अमीरात से आए थे, जबकि बाकी कतर, पोलैंड, ब्रिटेन और अमेरिका से आए थे।