अहमदाबाद में प्रवासी मजदूरों का बवाल, घर जाने की मांग को लेकर पुलिस पर पथराव

सोमवार, 18 मई 2020 (10:36 IST)
अहमदाबाद। देश के राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों का गुस्सा पुलिस और प्रशासन पर निकल रहा है। अहमदाबाद में प्रवासी मजदूरों ने घर जाने की मांग को लेकर बवाल किया।
ALSO READ: कानपुर-कोलकाता हाईवे से Ground Report : साहब, भूख से हारे से तो निकल पड़े साइकल से, प्रवासी मजदूरों के सफर की कहानी, उन्हीं की जुबानी
खबरों के अनुसार घर जाने की मांग को लेकर मजदूरों ने पुलिस पर पथराव किया। खबरों के अनुसार प्रवासी एकसाथ इकट्ठा होकर सड़कों पर निकल आए और ट्रेन चलाने की मांग करने लगे।

प्रवासी मजदूर ट्रेन रद्द होने से नाराज थे। खबरों के अनुसार पुलिस ने मजदूरों पर लाठीचार्ज किया। मजदूरों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का प्रयोग भी करना पड़ा। (प्रतीकात्मक फोटो)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी